इटावा। आम जनमानस को फाइलेरिया की बीमारी से बचाने के लिए गुरुवार से सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान शुरू हुआ। इसके तहत सभी से फाइलेरिया की दवा समय से लेने का आह्वान किया गया।

कलक्ट्रेट परिसर में सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या की मौजूदगी में सबसे पहले व्यापारी नेता आकाशदीप जैन ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया। साथ ही व्यापारी नेता दीपक गुप्ता, रीना जैन, आलोक गुप्ता ने भी स्वास्थ्य कर्मियों के सामने फाइलेरिया की दवा खाई। व्यापारी नेताओं ने सभी से फाइलेरिया रोधी दवा खाने और जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की।

सीएमओ डॉ. गीताराम ने बताया कि जनपद में अब तक 200 हाइड्रोसील व 164 हाथी पांव के रोगियों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद में 16.41 लाख लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 1549 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है। जो घर-घर जाकर अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलवाएंगे। यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को भी दवाएं नहीं खिलाई जाएंगी। उन्होंने लोगों से अभियान सफल बनाने अपील की है।

जिला मलेरिया अधिकारी नीरज दुबे ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाक और गांव में समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में एल्बेंडाजोल भी खिलाई जाती है, जो बच्चों के पेट में होने वाले कीड़ों को निकालती है। इन दवाओं के खाने से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। यदि दवा खाने के बाद उल्टी, चक्कर, खुजली या जी मिचलाने जैसे लक्षण नजर आते हैं, तो यह इस बात का प्रतीक है कि उस व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद हैं। सामान्यतः यह लक्षण खुद ही समाप्त हो जाते है। ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए रैपिड रिस्पांस टीम तैनात है, उसे उपचार के लिए बुलाया जा सकता है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व नोडल डॉ.श्री निवास समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें