संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Wed, 23 Aug 2023 12:13 AM IST

इटावा। भीषण गर्मी के दौरान बिजली भी अपना असर दिखा रही है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, बिजली व्यवस्था और भी ज्यादा गड़बड़ाने लगी है। मंगलवार सुबह फाल्ट से 12 मोहल्लों की बिजली साढ़े तीन घंटे तक गुल रही। इससे लोगों को बिजली के साथ-साथ पेयजल किल्लत भी झेलनी पड़ी।

मंगलवार को सुबह करीब छह बजे 33 केवी लाइन में फाल्ट होने की वजह से पुरबिया टोला, छिपैटी, छैराहा, छिपैटी आदि समेत करीब 12 मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को करीब साढ़े तीन घंटे परेशानियों का सामना करना पडा। सुबह बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से लोगों को पानी को लेकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह इंजीनियरिंग काॅलेज व कालीबांह बिजलीघर की बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। करीब 11 फीडर बंद होने के बाद कई मोहल्लाें की बिजली गुल रही। सुबह करीब साढ़े नौ बजे के बाद बिजली आई। एसडीओ प्रथम पीयूष मौर्या ने बताया कि सुबह 33 केवी इंजीनियरिंग कॉेलेज में सुबह करीब साढ़े सात बजे फाल्ट होने से कालीबांह से संबंधित मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह करीब सवा नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *