इटावा। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू हुए खेल सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें सात टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खोली गई।
एसबीएस इटावा एवं जीआईसी इटावा के बीच पहला मैच खेला गया। इसमें एसबीएस 2-0 से जीता। दूसरा मैच यूनाइटेड क्लब इटावा एवं पाली क्लब भरथना के बीच खेला गया। इसमें पाली क्लब 4-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच स्टेडियम एवं स्पोर्टिंग क्लब इटावा के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम इटावा की टीम 5-1 से विजयी रही।
इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज व पाली क्लब भरथना के मध्य खेला गया। इसमें मेजर ध्यानचंद ने 3-1 से जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्टेडियम इटावा एवं एसबीएस के बीच खेला किया। इसमें स्टेडियम इटावा की टीम 2-1 से विजयी रही। फाइनल मैच मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और स्टेडियम इटावा के मध्य खेला गया। यह मैच रोमांचक रहा। इसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर पाईं। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से लिया गया, जिसमें मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई की टीम 4-3 से जीतकर चैंपियन बनी।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व जिला क्रीड़ाधिकारी परमजीत सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने एवं अच्छे खेल प्रदर्शन करने की बात कही। इस दौरान हॉकी प्रशिक्षक डॉ. मोहम्मद जियाउर्रहमान, फुटबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद साकिब खान, बॉक्सिंग प्रशिक्षक रुखसार बानो, बैडमिंटन प्रशिक्षक, अनिल कुमार, वाॅलीबाॅल प्रशिक्षक सुरभित सेंगर भी मौजूद रहे।