संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Wed, 09 Aug 2023 11:50 PM IST

इटावा। शहर में गुरुतेग बहादुर पुल पर महिला के पीआरडी जवान को पुलिस की फैंटम बाइक से उतारकर बीच रोड पर पीटने से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई।

कोतवाली क्षेत्र में फैंटम बाइक पर तैनात सिपाही विजेंद्र सिंह के साथ पीआरडी का जवान शरद ड्यूटी पर था। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शहर के गुरुतेग बहादुर पुल पर बाइक सवार दोनों जवान जैसे ही पहुंचे, वहां महिला साधना ने उन्हें रोक लिया और शरद को बाइक से उतारकर पीटने लगी। इसी दौरान वहां जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक महिला ने वहां हंगामा करा। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई। महिला का कहना है कि पीआरडी जवान के साथ वह कई सालों से लिविंग रिलेशनशिप में रह रही है, लेकिन फरवरी से शरद उसके पास नहीं जा रहा है। महिला का आरोप है कि पीआरडी जवान ने उससे दस लाख रुपये भी लिए हैं। साधना ने बताया कि वह शिक्षामित्र है। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जा रही है। साथ ही पीआरडी के अधिकारियों को पत्र लिखकर भी जानकारी दी जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *