बकेवर (इटावा)। मंगलवार को कस्बा स्थित सहकारी समिति पर डीएपी खाद भेज दी गई। खाद का वितरण आज से किया जाएगा। खाद पहुंचने की सूचना मिलने पर जहां एक ओर किसानों ने राहत की सांस ली है। वहीं, दूसरी ओर समिति के कर्मचारियों ने डीएपी वितरण किए जाने के दौरान पुलिस से सहयोग मांगा है।

सहकारी समिति पर 25 दिनों से डीएपी नहीं भेजी गई थी। किसान समिति के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे थे। किसानों की इस समस्या को अमर उजाला ने 20 नवंबर के अंक में बिना खाद पिछड़ रही गेहूं की बुआई शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे संज्ञान में लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को ही इस समिति पर तीन सौ बोरी डीएपी भेज दी।

मंगलवार को खाद पहुंचने की खबर मिलते ही कई किसान समिति पर पहुंच गए। हालांकि वितरण नहीं किया गया। सचिव राजीव गोयल ने बताया कि 300 बोरी डीएपी मंगलवार दोपहर को आई है। मशीन में स्टॉक आने पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर वितरित की जाएगी। किसानों की अधिक संख्या को देखते हुए वितरण के लिए पुलिस की मांग की है।

उधर, ब्लॉक महेवा क्षेत्र की कई समितियों व संघों पर खाद न पहुंचने से किसानों की गेहूं की बुआई पिछड़ रही है। कई केंद्रों पर डीएपी के विकल्प की जगह एनपीके खाद का वितरण किया जा रहा है। किसान गेहूं की बुआई में डीएपी का अधिक उपयोग करते हैं। कई किसान निजी दुकानों पर अधिक दामों में खाद खरीद कर बुआई में जुट गए हैं। हालांकि यहां अभी रैक आने में एक-दो दिन का समय लग सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *