संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 20 Aug 2023 12:19 AM IST

इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में दतावली नहर पुल पर चेकिंग के दौरान दो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने हाईवे पर इंजीनियर के तमंचा लगाकर सोने की चेन लूटने की बात कबूल की है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस व एसओजी टीम दतावली नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो लोग चितभवन की ओर से आते दिखाई दिए। रोकने का इशारा करने पर पुलिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया और बाइक को तेज गति से भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।

पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अनीश खान निवासी मोहल्ला मातन मौल कस्बा लखना थाना बकेवर व सादाब निवासी इस्लामनगर बावरपुर थाना अजीतमल औरैया बताया। दोनों बदमाशों ने आठ अगस्त की रात भरथना चौराहा के पास हाईवे पर औरैया के इंजीनियर सुरजीत सिंह के तमंचा लगाकर चेन लूटने की बात कबूली है। 18 अगस्त को इकदिल के लुधियानी मोहल्ले में छोटे लाल का मोबाइल चोरी करने की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इनके कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी व चोरी किए गए दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल करने वाली बाइक, तमंचा, एक जिंदा कारतूस व चाकू बरामद किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *