निवाड़ीकला। आठ दिन से कस्बे में बनाई जा रही आरसीसी सड़क बनने से पहले ही धंसने लगी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार को बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माणदायी संस्था ने सड़क की चौड़ाई में कमी कर मानकों का प्रयोग नहीं किया है, इससे सड़क कमजोर हो रही है।
सांसद निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से राजकुमार दीक्षित के घर तक लगभग 355 मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणदायी संस्था ने सड़क की चौड़ाई साढ़े तीन मीटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की चौड़ाई ठेकेदार ने कम कर दी हैं और मानकों का प्रयोग भी नहीं किया जा रहा हैं। सड़क बनने से पहले ही धंसकने लगी हैं इससे आहत होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को ठेकेदार से काम बंद करवा दिया।
ग्रामीण पप्पू, रामप्रकाश, रविंद्र, राजू, वीरेश ने बताया कि सड़क बनने से पूर्व ही धंसकने लगी हैं। ऐसे में इस मार्ग पर ट्रैक्टर कैसे निकलेगा। ग्रामीणों का आरोप हैं कि सीमेंट मौरंग के मिलाए जाने में भी अनियमितता बरती जा रही हैं। इससे सड़क कमजोर हो गई हैं। निवाड़ीकला प्रधान प्रतिनिधि धीरज ने बताया कि सड़क निर्माण से पहले ही उन्होंने ठेकेदार से कहा था कि सड़क की चौड़ाई कम न करके लंबाई में कटौती कर ली जाए, बची हुई सड़क पर पंचायत से निर्माण करा दिया जाएगा पर ऐसा नहीं किया गया।
ग्रामीणों की बात
पंकज प्रजापति ने बताया कि सड़क के निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही हैं। किसानों ने कई बार ठेकेदार से काम को सही ढंग से करने को कहा पर उनके कान पर जूं नहीं रेंगी। उच्चाधिकारियों को इसको संज्ञान में लेना चाहिए। ग्रामीण राजकुमार दीक्षित का कहना हैं कि सड़क की चौड़ाई कम की जा रही हैं। इससे आगे विवाद की स्थिति बन सकती हैं । सड़क अभी आधी भी नहीं बनी हैं और चटक भी गई है। ऐसे में यह सड़क कितने दिन चलेगी भगवान जाने। ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है शुरुआत में चौड़ाई कुछ रखी गई और फिर कम होती ही जा रही है ऐसे में मोड़ पर ट्रैक्टरों को घुमाने में परेशानी होगी। ग्रामीण तहसीलदार का कहना है कि सड़कें कई वर्षों में एक बार बनती हैं। उसमें भी अगर लापरवाही बरती जाएगी तो कैसे काम चलेगा । अभी अधिकारियों को इसको जल्दी सही करवाना चाहिए ताकि आगे किसानों को कोई समस्या नहीं होगीं।
वर्जन
सड़क के निर्माण में जो खामियां हैं। उसके लिए ठेकेदार को सही करने के लिए निर्देशित किया है और एक तरफ का निर्माण कार्य बंद कराकर एक्सईएन के साथ जांच कराई जाएगी। वहीं चौड़ाई को लेकर कोई समस्या नहीं है। -भावेश कुमार, जेई आरईएस