जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र से गुजरने वाली भोगनीपुर गंग नहर में महिला का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बुधवार की दोपहर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंंची पुलिस ने नहर पुल में अंदर पड़े महिला के शव को काफी कोशिश के बाद निकलवाया। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं कर पाया। शव लगभग 30 से 35 वर्षीय महिला का शव बिल्कुल नग्न अवस्था में नहर पुल में फंसा था।
बाएं हाथ में स्टील का कड़ा व बाई बाजू में नीले रंग के चोट के निशान थे। दाहिने हाथ में बालों में लगाने वाली लाल काले रंग की रबड़ बैंड थी। लाल रंग का टैटू भी बना हुआ था, जिस पर जगन लिखा प्रतीत हो रहा है। कानों में पीली धातु की बाली थी और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बंधा था।
कयास लगाया जा रहा है कि शव फिरोजाबाद जिले की तरफ से बहकर आया होगा। शव की फोरेंसिक टीम ने जांच की और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। शव को 72 घंटे तक सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त के लिए रखा जाएगा। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आसपास के जिले से संपर्क किया है।