इटावा/बसरेहर। जिले में लगातार डेंगू अपने पैर पसार रहा है। बसरेहर में एक व्यापारी की आगरा में डेंगू से मौत हो गई। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को कस्बे में कैंप लगाकर 50 लोगों की जांच की। इनमें से पांच लोग किट की जांच में पॉजिटिव मिले। इनकी एलाइजा जांच भी कराई गई है।
शुक्रवार को व्यापारी कौशल किशोर मिश्रा (55) की आगरा के एक निजी अस्पताल में डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। व्यापारी के पुत्र सनी मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को उसके पिता को बुखार आया था। सीबीसी जांच करने के बाद निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को हालत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टर ने बड़े अस्पताल में दिखाने के लिए कहा था। इसके बाद उन्हें आगरा के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां पर जांच होने पर पता चला कि उन्हें डेंगू का संक्रमण फैल गया था। इस कारण उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थीं। डेंगू की वजह से उनकी मौत हो गई है। घर में अन्य लोग भी बुखार की चपेट में हैं। जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।
बुखार से पीड़ित लगभग 50 लोगों की एनएस वन डेंगू की जांच कराई। इस जांच में प्रेमा देवी, आर्यन, दीपचंद, पोरवाल, सरिता, अनुज समेत पांच लोग संक्रमण से ग्रसित पाए गए। बाकी के बुखार से पीड़ित लोगों को दवा भी शिविर में बांटी गईं। कस्बा बसरेहर के व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन एवं दीपचंद पोरवाल, विशाल पोरवाल, सौरभ यादव, सर्वेश कुमार, शौर्य समेत दर्जनों लोग इस समय बुखार की चपेट में निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। सीएचसी अधीक्षक विकास सचान ने बताया कि वायरल बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। बुखार से पीड़ित लोग निजी पैथोलॉजी में जांच करवा कर प्लेटलेट्स कम होने पर ही डेंगू पॉजिटिव समझ लेते हैं। जबकि वायरल बुखार में भी टीएलसी एवं प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं। इससे शरीर में कमजोरी आ जाती है। घबराए नहीं सीएचसी आकर इलाज कराएं। एनएस वन की जांच के बाद एलाइजा की जांच के बाद डेंगू की पुष्टि होती है।
जिले में डेंगू के 84 मरीज, 200 से अधिक संदिग्ध
जिले में इस समय 84 मरीज डेंगू के हैं। इनमें एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं दो सौ से अधिक मरीज किट से हुई जांच में पॉजिटिव आए हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।