बसरेहर। फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस के चालक की बसरेहर में तबियत खराब हो गई। ऐसे में चालक ने सीएचसी पर बस को खड़ी कर उपचार लिया। डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए भर्ती कर किया। करीब दो घंटे उपचार के बाद चालक को छुट्टी दी गई। इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे इटावा डिपो की बस फर्रुखाबाद के लिए निकली थी। इस दौरान बसरेहर पहुंचते ही चालक बुखार के साथ पेट में दर्द से कराहने लगा। चालक ने तबियत बिगड़ते देख बस सड़क के किनारे खड़ी कर दी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इटावा से कुसमरा जा रही युवती चैलशी यादव ने बहादुरी का परिचय देते हुए लोगों की मदद से चालक को केबिन से निकाल कर राहगीरों की मदद से बसरेहर सीएचसी में भर्ती कराया।
किशनी जा रहे महेश, रामकिशन, प्रदीप, नेहा, सलोनी एवं फर्रुखाबाद जा रहे अजय प्रताप, राम मिलन, सावित्री देवी आदि सड़क के किनारे बैठे रहे। दो घंटे बाद दूसरी बस आने के बाद सवारियां अपने गतंव्य को रवाना हुईं। बस के परिचालक प्रांजल प्रताप ने बताया कि वह साढ़े 10 बजे बस इटावा से लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे। चालक कुलदीप सिंह की बसरेहर पहुंचते ही अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिन्हें बसरेहर सीएचसी में भर्ती कराया। बस यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए बसरेहर से निकलने वाली रोडवेज बसों को रोक-रोक बैठा कर रवाना किया।