साइड स्टोरी
फोटो 34::::::अपनी बहन विमला का हालचाल लेती कमला। संवाद
फोटो 35::::: जिला अस्पताल में बिलखती बच्चों की मौसी कमला। संवाद
क्रासर
– अस्पताल पहुंची विमला की बड़ी बहन कमला मृत बच्चों और गंभीर बहन को देखकर बिलख पड़ी
– बोला- कहा था कि रविवार को जीजा के साथ बाइक से भेज दूंगी, पर मेरी बात नहीं मानी बहन
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। बड़ी बहन को बुखार आने की जानकारी पर उसका हालचाल लेकर लौट रही छोटी बहन विमला अपने बच्चों के साथ हादसे का शिकार हो गई। इसमें बच्चों की जान तक चली गई। हादसे की सूचना सुनकर आई बड़ी बहन मृत बच्चों और गंभीर हालत में छोटी बहन को देखकर बिलखने लगी। लिपटकर बोली-कहा था कि कल जीजा से भिजवा दूंगी, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी। सुन लेती तो शायद बच्चे हंस-खेल रहे होचे।
उमेश निवासी सुंदरपुर गांव मजदूरी करके पत्नी विमला और चार बच्चों का पालन पोषण करता है। विमला की बड़ी बहन कमला इकदिल क्षेत्र के केशोपुर गांव में रहती हैं। बड़ी बहन के बीमार होने की सूचना पर शुक्रवार शाम विमला अपना दो बच्चों रिया और देव को लेकर बहन के घर चली गई थी। यहां रातभर रुकने के बाद दोपहर में जाने को कहने लगी। बड़ी बहन कमला ने रोका कि एक दिन और रुक ले रविवार को जीजा से बाइक से भिजवा देंगे, लेकिन विमला नहीं मानी और शाम को बच्चों को लेकर निकल पड़ी।
बोली- चांदनी उर्फ चाइनीज और मोहिनी दोनों घर पर अकेले हैं। शाम करीब चार बजे वह गांव के बाहर नेशनल हाईवे पर वह ऑटो पकड़ने के लिए बच्चों के साथ पार करने लगी। इस बीच तेज रफ्तार कार काल बन गई। तीनों को कार ने रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की जान चली गई, जबकि विमला गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से ऑटो से तीनों को जिला अस्पताल भेजा, लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची बड़ी बहन कमला बस यही कहकर रो रही थी कि बहन रुक जाती तो शायद यह हादसा न होता।