संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 11:48 PM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। सोमवार देर शाम पांच बजे थाना लवेदी गांव मरदान नंद गांव, हाल पता विकास कॉलोनी के रहने वाले शिशुपेंद्र (43) इटावा से अपने गांव जा रहे थे। तभी बकेवर की ओर से उल्टी तरफ से आ रहे बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें गांव बिरारी के अभिषेक पुत्र देश दीपक, उसका दोस्त संजय समेत तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने विकास कॉलनी के रहने वाले शिशुपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतक का बेटा धनंजय, पत्नी पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। (संवाद)