संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 22 Sep 2023 11:47 PM IST
बकेवर। कस्बे में बाइक सवार ने कोचिंग पढ़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक व साइकिल सड़क किनारे खड़ी डीसीएम के नीचे घुस गई। इससे बाइक व साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भिजवाया।
थाना क्षेत्र के भीम नगर गांव निवासी राज हंस पुत्र अतिबल सिंह शुक्रवार सुबह गांव से साइकिल से कस्बा स्थित कोचिंग सेंटर पर पढ़ने जा रहा था। जैसे ही वह इटावा रोड पर सेंट्रल बैंक के सामने पहुंचा कि तभी चौराहा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने छात्र की साइकिल में टक्कर मार दी।
जोरदार टक्कर में बाइक व साइकिल सवार दोनों पास में ही फुटपाथ पर खड़ी एक डीसीएम के नीचे घुस गए। जिससे बाइक सवार युवक अभिषेक पुत्र रामकेश निवासी जगमोहनपुर गांव थाना इकदिल व छात्र राजहंस गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से दोनों घायलों को उपचार के लिए पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त साइकिल व बाइक को कब्जे में लेकर थाना परिसर पर भिजवाया।