संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 19 Sep 2023 11:56 PM IST

बकेवर। आगरा-कानपुर सिक्सलेन हाईवे पर सुनवर्षा ओवरब्रिज के एप्रोच मार्ग पर निर्माण कार्य को शुरू हो गया है। ओवरब्रिज के पूरे मार्ग पर वाहनों आवागमन होने में अभी एक सप्ताह का समय लग जाएगा।

दो सप्ताह पहले बकेवर से चार किलोमीटर आगे स्थित सुनवर्षा ओवरब्रिज बारिश के चलते अचानक धंस गया था। इटावा से कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर ओवरब्रिज के साइड की स्लैब उखड़कर नीचे गिर गई थी। इसके अलावा काफी सारी मिट्टी भी बह कर नीचे आने लगी थी।तब लोगों ने इसकी सूचना एनएचएआई को दी थी। इस पर देखरेख की जिम्मेदार कंपनी ओरियंटल के कर्मचारियों ने ओवरब्रिज के मार्ग पर संकेतों को रखकर तत्काल आधे मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था।

उखड़े हुई साइड पर ओवर ब्रिज के किनारे सपोर्ट लगाना शुरू कर दिया था ताकि और न गिरे। मिट्टी व रेत भरी बोरियों का सपोर्ट ओवर ब्रिज की साइड में ऊपर तक लगाए जाने के बाद सोमवार से उक्त क्षतिग्रस्त ओवरब्रिज के मरम्मत के निर्माण के लिए उखाड़ना शुरू किया गया है। उक्त पुल पर एक लाइन के बगल की एप्रोच टूटी बताई जा रही है, जो आठ गुना डेढ़ मीटर तक की जगह की आरसीसी को तोड़ा गया है। उसके मलबे को निकलवाया जा रहा है। काम देख रहे कंपनी के साइट इंचार्ज पंकज ने बताया कि उखाड़ने के बाद इस पर निर्माण किया जाएगा। जिसमें तकरीबन एक सप्ताह का समय लग जाएगा, इसके बाद ही वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *