इटावा। प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के चलते अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार जानलेवा हमले और हत्याओं को गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं के साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने विरोध दिवस के रूप में मनाया। राज्यपाल को डीएम से डीबीए अध्यक्ष बृजेश दुबे व महामंत्री राजेश यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
डीबीए अध्यक्ष बृजेश दुबे ने बताया कि प्रदेश में अधिवक्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ढीला रवैया अपना रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। ज्ञापन देने में विवेक द्विवेदी, मेराज अली खान, प्रदीप कुशवाह, योगेश यादव, रीना यादव, अश्वनी सिंह, सतेंद्र यादव, गुरुप्रसाद द्विवेदी, अनिल वर्मा, अनिल कश्यप, प्रबल प्रताप, रमेश यादव, भुवनेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।