संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 01 Sep 2023 12:17 AM IST
इटावा। सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास निवासी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में बिजली अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की अर्जी दाखिल की है। इसमें विभाग के अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तारीख निर्धारित की है।
रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि वह आवास विकास में पत्नी शकुंतला देवी संग रहते हैं। उनकी पत्नी पूर्व सभासद के साथ कोआपरेटिव बैंक की डायरेक्टर भी हैं। 11 जुलाई को वह काम से बाहर थे और पत्नी घर पर अकेली थीं। तभी सुबह करीब 10:50 बजे पर बिजली विभाग के अधिकारी घर में घुस और पत्नी के साथ अभद्रता की। आरोप लगाया कि पत्नी ने कहा कि वह समय से बिल का भुगतान करती हैं व मीटर भी सही चल रहा है। इसके बाद भी वह मीटर व केबल उतार ले गए।
उन्होंने बताया कि यदि उनका मीटर सही नहीं चल रहा था तो विभाग को हमें नोटिस देकर दूसरा मीटर लगवाकर जांच करानी चाहिए। इसके अलावा मीटर बाहर लगा है तो घर में घुसकर अकेली महिला के साथ अभद्रता कहां का न्याय है। उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र यादव व रामसरन सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने सीजेएम कोर्ट में अर्जी डालकर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। कोर्ट ने 11 सितंबर को सुनवाई की तारीख लगाई है।