संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 17 Aug 2023 12:49 AM IST
इकदिल। मानिकपुर मोड़ के पास अड्डा सती में तार टूटने से चार दिनों से बिजली गायब रह रही है। कई बार शिकायत के बाद भी कर्मचारियों ने सुनवाई नहीं की तो बुधवार शाम गुस्साए ग्रामीणों ने सुनवारा रोड पर जाम लगा दिया। लोगों के पहुंचने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लोगों को हटवाकर जाम खुलवाया गया।
बार-बार बिजली जाने पर विभाग के कर्मचारियों की ओर से जर्जर तार को बदलवाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन पहले सभी मोहल्लों की बिजली जोड़ दी गई, लेकिन उनके क्षेत्र के तार नहीं जोड़े गए। इसे लेकर कई बार कर्मचारियों से कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गर्मी में बिलबिला रहे लोगों का बुधवार को सब्र टूट गया। उन्होंने सुनवारा रोड पर बुधवार दोपहर जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस रोड पर अधिक आवागमन न होने से विषम परिस्थिति नहीं हुई। लगभग एक घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका। पुलिस लोगों के भड़काए जाने का आरोप लगाते हुए अड्डा सती के दीपक,अश्विनी,विशाल,मोनसन चार के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।