संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 24 Sep 2023 11:44 PM IST
सैफई। डीएम के आदेश पर की गई छापेमारी अभियान के तहत टीम ने पंजीकरण समाप्त होने के बाद भी लैब का संचालन होते हुए पकड़ा। संचालिका को नोटिस जारी किया गया है।
सीएमाओ डॉ. गीताराम के नेतृत्व में गठित टीम में एसडीएम सैफई सुशांत श्रीवास्तव एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार यादव ने संयुक्त रूप से झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया था। संयुक्त टीम ने सबसे पहले सैफई गोल चक्कर के पास संचालित निजी क्लीनिक पर छापा मारा था, जहां एक डॉक्टर बिना डिग्री के प्रैक्टिस करते पकड़ा गया था। इसके खिलाफ सैफई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। टीम ने पेट्रोल पंप के पास संचालित पैथोलॉजी सेंटर चेक किया। थाने के सामने स्थित लैब को भी चेक किया। मौजूद स्टाफ कागज नहीं दिखा सका। टीम को काउंटर पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का पर्चा रखा मिला। पूछने पर पता चला कि संचालिका के पति मेडिकल कॉलेज लैब टेक्नीशियन हैं। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते कार्रवाई के निर्देश दिए। बताया गया कि पंजीकरण तीन जुलाई को खत्म हो गया है। टीम ने दस्तावेज तलब कर संचालिका को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।