संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Wed, 09 Aug 2023 11:54 PM IST

इटावा। डीसीएम में बिस्कुट के 816 गत्ते लेकर फरार हुए चालक के आरोपी रिश्तेदार को बकेवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से बिस्कुट के 120 गत्ते व नौ हजार रुपये बरामद हुए हैं। वहीं चालक व उसका सहयोगी अन्य गत्तों के साथ फरार है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दो अप्रैल को नवीन अग्रवाल ने बकेवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसमें बताया था कि उसकी कंपनी के बिस्कुट के गत्तों 816 को वितरक के माध्यम से डीसीएम से मुरादाबाद चंदौसी भेजा गया था, लेकिन डीसीएम वहां नहीं पहुंचा और रास्ते में गायब करने के संबंध में सूचना दी गई। मंगलवार को बकेवर थाना प्रभारी रणबहादुर सिंह को सूचना मिली कि जिस डीसीएम से बिस्कुट के 816 गत्ते को लादकर चंदौसी मुरादाबाद लेकर चालक अशोक कुमार व उसका एक साथी फरार हो गए थे। उन्हीं दोनों ने उक्त बिस्कुटों में से 120 गत्ते अपने रिश्तेदार औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के अटसू कस्बा मुहाल श्रीनगर निवासी शिवदीप कुशवाहा उर्फ टिंकू को बिक्री करने के लिए दिये थे। इस पर थाना प्रभारी अजीतमल कोतवाली के अटसू से उक्त दुकानदार को गिरफ्तार करके बिक्री के लिए अजीतमल में रखे बिस्कुट के 120 गत्ते व नौ हजार रुपये को बरामद किया गया। वहीं डीसीएम चालक व उसका सहयोगी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *