चकरनगर। विकासखंड चकरनगर में बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने अचानक औचक निरीक्षण किया। कई तरह की खामियां मिलने पर शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही आठ शिक्षकों का एक माह का वेतन रोका गया है।
शनिवार को निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। कंपोजिट विद्यालय पाली के शिक्षक विवेक कुमार, शिक्षा मित्र अनुपम कुमारी, कंधेसी घार के सहायक अध्यापक अरुण राव, शिक्षा मित्र सुशीला देवी, संगीता देवी, संध्या देवी राजपुर, अध्यापक लक्ष्मीनारायण, दीपक सिंह चांदई शिक्षकों का एक माह का वेतन रोक दिया।
अचानक हुए निरीक्षण से परिषदीय विद्यालयों में खलबली मच गई। शिक्षक एक दूसरे को फोन करके निरीक्षण अधिकारी जी लोकेशन लेते रहे।