ताखा। उपचुनाव में बीडीसी सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के एक-एक पद के लिए मतदान हुए। बीडीसी सदस्य के लिए 50.4 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए करीब 58 फीसदी मतदान हुआ।
कुदरैल ग्राम पंचायत के वार्ड-10 से सदस्य पद के लिए उपचुनाव के लिए कंपोजिट विद्यालय कठौतिया मतदान स्थल लोगों ने वोट डाले। मतदान बंद होने के समय तक लगभग 58 फीसदी मतदान हुआ। क्षेत्र पंचायत के वार्ड 49 अमथरी के लिए चार बूथों पर मतदान हुआ। इसमें करीब 50.4 फीसदी मतदान हुआ। मतदान स्थल की सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीओ भरथना विवेक जावला के साथ भारी पुलिस मतदान स्थलों पर बारीक से नजर बनाए रहे। आरओ शिवकुमार वर्मा ने बताया कि एक ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच मतदान स्थलों पर शांतिपूर्ण तरीके मतदान हुआ है। कुदरैल में 58.4 फीसदी व अमथरी में 50.4 फीसदी मतदान हुआ है।