संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 11 Aug 2023 12:18 AM IST
बसरेहर। थाना क्षेत्र के गांव हरनाथपुर में बीमारी से तंग आकर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बुधवार रात करीब आठ बजे छविराम (33) पुत्र ज्वाला प्रसाद राजपूत ने अपने घर के अंदर कमरे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। छविराम का शव कमरे में फंदे पर लटका देख परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि छविराम का एक पैर टूटा हुआ था तो वहीं उसकी रीढ़ की हड्डी में भी दिक्कत थी। इस कारण वह कई महीनों से चारपाई पर पड़ा था। इसकी वजह से पहले भी दो बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था, लेकिन इस बार उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी बेचन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।(संवाद)