संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 06 Sep 2023 12:07 AM IST
इटावा। महेवा कस्बे में मंगलवार को युवा व्यापारी मोहन पोरवाल की आठ माह की बेटी लक्ष्मी की तेज बुखार की वजह से मौत हो गई। इससे कस्बे में शोक व्याप्त हो गया और बाजार बंद रहा। चाचा चमन पोरवाल ने बताया कि भतीजी लक्ष्मी को अचानक बुखार आने पर अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उसने हरकत करनी बंद कर दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया। इधर जैसे ही लक्ष्मी की मौत की खबर लोगों ने सुनी कस्बे में शोक व्याप्त हो गया। सीएमओ डॉ. गीताराम ने कहा कि सात- आठ महीने के बच्चे की बुखार से मौत होने की वजह निमोनिया या कुछ और वजह हो सकती है। निमोनिया होने की स्थिति में ज्यादा संभावना होती है।
पांच और डेंगू के मरीज मिले, संख्या 12 पहुंची
जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली। कुल आए 1490 मरीजों में करीब 800 वायरल के मरीज रहे। पर्चे बनवाने को लेकर अस्पताल में लोगों की लंबी लाइनें लगीं रहीं। जबकि पैथोलॉजी लैब में जांच कराने वालों की संख्या 300 से अधिक रही। इनमें 38 मरीजों की डेंगू की जांच हुई, इनमें छह संदिग्ध डेंगू मरीज मिले। कुल मिलाकर अब तक जिला अस्पताल की जांच में 41 संदिग्ध डेंगू मरीज मिल चुके हैं। दूसरी ओर सैफई मेडिकल कॉलेज में एलाइजा जांच में पांच और डेंगू मरीज मिले। एलाइजा जांच में अब तक कुल 12 डेंगू मरीज मिल चुके हैं।