संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:05 AM IST
जसवंतनगर। जसोहन पंचायत का रामताल केशों का नगला गांव निवासी मोनिका (16) को कुछ दिन पहले बुखार आने पर यहां के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराया हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उसकी रविवार देर शाम मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि मोनिका को डेंगू बुखार का इलाज चल रहा था। उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है गांव में स्थिति तालाब की सफाई वर्षों से नहीं हुई। सफाई कर्मी नहीं आता गलियों की नालियों में जलभराव गंदगी से डेंगू मच्छर पनप रहे हैं। प्रधान की लापरवाही से गांव फैली बीमारी के बावजूद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर नहीं लगवाया गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से शिविर लगाने की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि बुखार आने पर उसका इलाज जिला अस्पताल में हुआ था। फिर भी जांच के लिए टीम को भेजा जाएगा।