संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 22 Aug 2023 12:26 AM IST
जसवंतनगर। आलू लादकर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने वैदपुरा मार्ग पर साइकिल सवार किसान को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भतौरा गांव निवासी श्यामा चरण (56) पुत्र रसाल सिंह पाल साइकिल से एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने जा रहे थे। रास्ते में जरीखेड़ा की तरफ से आ रहे आलू भरे एक ट्रक ने वैदपुरा मार्ग पर सोमवार शाम करीब छह बजे साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर सिंह व पूर्व प्रधान रामअवतार यादव ने बताया है कि उक्त मार्ग पर बहुत गड्ढे हैं। इसके चलते आएदिन यहां हादसे होते हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से की है। लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है। आज हुई इस घटना में भी गड्ढे में ट्रक अनियंत्रित हो गया जिसके चलते साइकिल सवार चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।