संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 21 Aug 2023 01:15 AM IST
इटावा। भरथना थाना क्षेत्र के ऊमरसेंडा गांव के पास कन्नौज हाईवे पर कार के ब्रेक फेल होने से एंबुलेंस में घुस गई। कार सवार हेल्थ वेलनेस सेंटर की महिला मैनेजर सहित दो लोग घायल हो गए। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पचावली निवासी मधू पत्नी हरीराम बिधूना में हेल्थ वेलनेस सेंटर में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। रविवार दिन में करीब 11 बजे अपने देवर वरुण के साथ ड्यूटी पर कार से जा रही थीं। ऊमरसेंडा गांव के पास कार के ब्रेक फेल होने से सामने से आ रही 108 एंबुलेंस में घुस गई। हादसे में मधू व एंबुलेंस चालक सरजेस कुमार घायल हो गया। हादसे में घायलों को एंबुलेंस चालक ने बताया कि वह भरथना सीएचसी जा रहा था। (संवाद)