इटावा। लोक निर्माण मंत्री ने रविवार को 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने भरथना बाईपास, वाह-उदी मार्ग निर्माण को मंजूरी दी। अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी काम गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरे किए जाएं।

इटावा क्लब में आयोजित किए गए कार्यक्रम लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने रविवार को 52702.36 लाख रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण मोदी और योगी युग में हो रहा है। देश व प्रदेश में जो भी विकास कार्य कराए जा रहे है। वह सिर्फ फोटो के लिए नहीं हो रहे हैं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए हो रहे है। लोक निर्माण विभाग के चीफ की मंच पर ही क्लास ली है।

कहा कि भरथना बाईपास का सर्वे कब तक हो जाएगा। जल्द सर्वे कराकर रिपोर्ट भेजिए। वाह उदी मार्ग का प्रस्ताव मंजूर करते हुए काम जल्दी शुरू कराने के निर्देश दिए। नुमाइश चौराहे से दक्षिणी बाईपास के बारे में भी मंच पर अधिकारियों को खड़ा करके पूछा। अधिकारियों ने बताया कि एस्टीमेट तैयार हो गया। इस पर कहा कि एस्टीमेट नहीं काम शुरू करिए जल्दी। भरथना-सिंडौस मार्ग 20 करोड़ की लागत से बनवाया जाएगा।

लघु सेतु मानिकपुर-पृथ्वीपुर मार्ग, देवीपुर रूरा मार्ग पर पुलिया, इटावा मैनपुरी मार्ग रुमरी पुलिया सभी बन जाए। कहा कि जनता पानी में भींग रही है। हिदायत देते हुए कहा कि यह सभी काम जल्द होने चाहिए। हिदायत दी कि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न हो इसका ध्यान रहे। आगे कहा कि यह सभी काम तो पूरे हो जाएंगे, लेकिन एक काम मेरा भी आप सभी जनता को करना है। 2024 में सांसद की ट्रेन आ रही है। उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलानी है।

सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से आज हमारा भारत देश संपूर्ण विश्व का विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी को देश के स्वर्णिम भविष्य का सपना दिखाया है। बताया कि मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में प्रतिदिन 29 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है। विकास के नये आयाम स्थापित हो रहे है। उन्होंने मंत्री से मांग करते हुए कहा कि पिलुआ हनुमान मंदिर के पास एक पुल का निर्माण कराया जाए। पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक भरथना सावित्री कठेरिया, बढपुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, गोपाल मोहन शर्मा, शिवाकांत चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *