भरथना। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के नेतृत्व में युवाओं ने कोरोना काल में बद किए गए ट्रेनों के ठहराव को भरथना रेलवे स्टेशन पर फिर करने की मांग की गई। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया है।

रविवार को भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन पत्र स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को सौंपा गया। इसमें बताया गया कि भरथना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर चावल, तंबाकू, घरेलू मसाले व आभूषण कोलकाता, भुवनेश्वर, देहरादून, जालंधर, जम्मू, हरिद्वार व अंबाला समेत उत्तर-पूर्व राज्यों में आना जाना रहता है। कोरोना काल से रोकी गई महानंदा, लिंक, संगम, मुरी एक्सप्रेस का पुनः ठहराव बहाल किया जाए।

जनहित में नई ट्रेन नेताजी, नीलांचल, नॉर्थईस्ट व प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए। इससे क्षेत्र के व्यापारियों समेत आम लोगों को रेल आवागमन की सुविधा मिल सके। भरथना मालगोदाम रेल लाइन रिक्त रहती है। इस पर भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का भरथना तक मार्ग विस्तारीकरण किया जा सकता है। संगठन के नगर अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, देवाशीष चौहान, शिवांग त्रिपाठी, नैकसे पोरवाल, राजेश शुक्ला, संजीव कुमार गुप्ता, गिरिश नारायण शुक्ला, राजेश बाथम, शैलेंद्र सेंगर, संदीप शर्मा, सर्वेश कुमार, पुनीत पोरवाल, योगेश वर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *