संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 20 Aug 2023 01:12 AM IST
बकेवर। लखना कस्बे के ईकरी रोड पर स्थित हनुमान मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने आई दो महिलाओं की सोने की जंजीर गले से पार हो गई। जिसमें एक महिला की जंजीर तो मिल गयी लेकिन एक जंजीर का कहीं कोई पता नहीं चला। शक के आधार पर मौके से सास बहू को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।
लखना कस्बा के ईकरी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा सुनने नहर पार निवासी शिवकुमारी आई थीं। उसी दौरान इनकी दो तोले सोने की जंजीर किसी ने गले से तोड़ ली। जिसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, दूसरी घटना लता शुक्ला निवासी धर्मकांटा के सामने लखना भी भागवत सुनने आई थीं, तो उनके भी गले से सोने की जंजीर पार करनी चाही तो उन्होंने एक महिला का हाथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह अपनी सास के साथ आई है और उसकी सास को भी महिलाओं ने पकड़कर तलाशी ली लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लखना पुलिस चौकी पर दी तो चौकी इंचार्ज गंगासागर मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओं को थाने ले गए जिनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि शक के आधार पर पकड़ी गईं महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।