जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र से होकर बहने वाली भोगनीपुर गंग नहर में शनिवार सुबह युवक और किशोरी के शव एक साथ बरामद हुए हैं। इनमें किशोरी की शिनाख्त हो गई है। वह तीन अगस्त की शाम पांच बजे अपने घर मलिखानपुर थाना शिकोहाबाद से लापता हो गई थी, जबकि युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शनिवार सुबह करीब नौ बजे बलरई नहर पुल के पश्चिमी ओर भंवर में किशोरी व युवक के शव फंसे होने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद सीओ अतुल प्रधान भी वहां पहुंच गए। दोनों शवों को नहर से निकलवाया गया। बरामद युवक के शव पर सिर्फ शर्ट थी, जबकि किशोरी के शव पर सफेद टी-शर्ट और नीले रंग का लोअर पहने हुए थी। युवक और किशोरी के शव नहर में एक साथ मिलने से लोगों में इन दोनों के प्रेमी-प्रेमिका होने की चर्चा थी। जानकारी पर पहुंचे शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मलिखानपुर निवासी मनोज कुमार ने किशोरी की पहचान कर अपनी पुत्री कामिनी (17) बताई। पुलिस ने पिता मनोज कुमार से युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास कराया, लेकिन उसने युवक के शव को पहचानने से इंकार कर दिया।

किशोरी के पिता ने बताया कि चार अगस्त को ही थाना शिकोहाबाद में अपनी बेटी कामिनी के घर से लापता होने की तहरीर दी थी। शिनाख्त के लिए उसमें किशोरी के पहने हुए कपड़ों का जो हुलिया बताया था, पुलिस ने वही हुलिया होने की जानकारी दी। सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि यह एक संयोग है कि एक ही स्थान पर आकर युवक और किशोरी के शव भंवर में फंस गए। जिस जगह पर यह शव बरामद हुए हैं, वहां पर एक मृत गोवंश भी फंसा था।

सीओ ने बताया कि यह किशोरी अपने घर से नाराज होकर निकली थी। उसने इसी नाराजगी के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या की है। उन्होंने यह भी बताया कि युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शिकोहाबाद थाने के एसआई तेजवीर सिंह ने बताया कि मृतका कामिनी के पिता मनोज कुमार ने चार अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरा शव अभी अज्ञात है, इस मामले में अभी तक शिकोहाबाद क्षेत्र में किसी प्रकार की गुमशुदगी दर्ज नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *