सैफई। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर लोगों ने अफसरों को समस्याओं से अवगत कराया। जसवंतनगर निवासी गीता देवी ने स्टांप चोरी करने को लेकर डीएम को संबोधित शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि उसके सह खातेदार ने बने हुए मकान को बेचा है। क्रेता ने कृषि भूमि दिखाकर स्टांप चोरी कर राजस्व का नुकसान कर बैनामा करा लिया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए।

किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष जनवेद सिंह यादव ने तहसील के अधिकारियों के समय से बैठकर समस्याएं सुनने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सुधार न होने पर नौ को धरना देंगे। समाधान दिवस में कुल 41 शिकायतें आईं। इनमें एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सबसे अधिक राजस्व से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई। सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड ने कहां राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित करके समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने एक सप्ताह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों के निस्तारण में जल्द करने के निर्देश दिए।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा से ग्राम पंचायत हरदोई के प्रधान सर्वेश कुमार ने पंचायत में कराए गए पक्के निर्माण कार्य को कुछ लोगों पर तोड़ने का आरोप लगाया। इस पर एसएसपी ने आरोपी गिरफ्तार कराने के निर्देश दिए। एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, सीओ नागेंद्र चौबे, प्रभारी एसडीएम तहसीलदार अभिषेक गोस्वामी, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल आदि मौजूद रहे। उधर,अधिशासी अभियंता सिंचाई के देरी से पहुंचने और परियोजना अधिकारी डूडा के नहीं पहुंचने पर अनुपस्थिति दर्ज कराई गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *