संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 05 Aug 2023 01:40 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के चितभवन रोड पर अचानक मवेशी सामने आ जाने से बाइक सवार टकराकर दो दोस्त घायल हो गए। भरथना के कल्याण नगर के रहने वाले आशीष भदौरिया पुत्र मोहन भदौरिया उसका दोस्त प्रशांत तिवारी पुत्र भरत तिवारी दोनों इटावा से भरथना अपने घर वापस लौट रहे थे तभी बाइक के आगे अचानक एक मवेशी आने से टकराकर दोनों घायल हो गए।