इटावा। महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने के साथ ही सरकारी भवनों, इमारतों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतहासिक इमारतों को प्रकाशमय किया जाए। घर-घर तिरंगे लगवाए जाएं। यह निर्देश बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक लेते हुए एडीमए ने निर्देश दिए।

कलक्ट्रेट सभागार में हुई र्बैठक में एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्वत ने कहा कि सुबह 6.30 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी गांवों, नगरों, उपनगरों में निकलवाने के निर्देश डीआईओएस और बीएसए को दिए। सुबह आठ बजे सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बांधकर फहराया जाएगा। झंडा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाए। राष्ट्रीयता एकता की शपथ दिलाई जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम कलक्ट्रेट पर किया जाएगा। सुबह नौ बजे जिला कारागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाएगा। साढ़े नौ बजे शहर मे स्थित सभी महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण तथा नुमाइश मैदान के मुख्य गेट के सामने बने शहीद स्तंभ की सफाई के साथ सार्वजनिक स्थलों, पार्को सड़कों आदि तथा कांशीराम आवास परिसर की सफाई व चूना आदि डलवाने की व्यवस्था कराने के ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए। प्रभारी डूबा इंचार्ज को डूडा मलिन बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था कराने को कहा। सुबह 10 बजे स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी की ओर से लोगों को एकता अखंडता, पंथनिर्पेक्षता, सामाजिक समरसता तथा सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाएगा। स्टेडियम के अंदर पांच किमी की रेस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएमओ की ओर से टीबी अस्पताल में मरीजो को फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 11 बजे राजकीय इंटर कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयेाजन कराया जाएगा। दोपहर 12 जे से रूटमार्च, शास्त्री चौराहे से एक जूलूस शुरू होकर नगर के विभिन्न सड़कों से होता हुआ नगर पालिका इटावा पर समाप्त होगा। शाम चार बजे एसडी कालेज में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सर्वधर्म सम्भाव, राष्ट्रीय एकता से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर एसपी क्राइम सुबोध गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *