संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 16 Oct 2023 11:48 AM IST
जसवंतनगर। क्षेत्र के डुढहा गांव में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि वह उसके साथ मारपीट करते थे, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। एसएसपी ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
बसरेहर थाना क्षेत्र के नगला काछिन ज्वाला की मड़ैया निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उसकी बहन मंगलेश कुमारी की शादी आठ साल पहले जसवंतनगर के डुढहा गांव के हृदेश कुमार से हुई थी। बहनोई हृदेश कुमार आए दिन बहन से शराब के नशे में मारपीट करते थे। इससे पहले भी जब उसके साथ मारपीट की थी तो 10 मार्च 2023 को कोर्ट से मुकदमा भी दर्ज कराया था। तब वह मायके में छह महीने रही थी, बाद में मायके पक्ष और ससुरालियों में समझौता होने पर बहन ससुराल चली गई। तब से बहन अपने ससुराल में अपने डेढ़ साल के बच्चे सार्थक और पांच साल की बच्ची जाह्नवी के साथ रह रही थी। शनिवार देर शाम बहनोई ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की। जिससे तंग आकर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ अतुल प्रधान, निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दोपहर तक मायके पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।