फोटो 11 फतेहपुरा वेलनेस सेंटर में मरीजों को देखते सीएचओ। संवाद
-पिछले महीने स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया था सर्वे
-प्रदेश के सिर्फ पांच वेलनेस सेंटरों का किया गया चयन
संवाद न्यूज एजेंसी
बकेवर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के अंतर्गत आने वाले हेल्थ वेलनेस सेंटर फतेहपुरा का चयन नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टेटस (नॉक्स) के तहत चयन हुआ है। मंडल में सिर्फ फतेहपुरा वेलनेस सेंटर को चयन किया गया है। इसके तहत वेलनेस सेंटर को पुरस्कृत किया जाएगा।
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले माह जनपद के कई सेंटरों का सर्वे किया था। प्रदेश के पांच हेल्थ वेलनेस सेंटर इसके लिए चुने गए हैं। इनमें जिले के महेवा ब्लॉक का फतेहपुरा हेल्थ वेलनेस सेंटर भी शामिल है। इससे पहले इस सेंटर को जिला और राज्य की टीमों में भी चुना गया था। फतेहपुरा हेल्थ वेलनेस सेंटर को रखरखाव, स्वास्थ्य संबंधित कार्यों में अग्रणी और मरीजों के उपचार जैसे कई पहलुओं के आधार पर सर्वे के बाद चयनित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी विशाल चौहान ने प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को भेजे पत्र में यह जानकारी दी है। इसके अलावा प्रदेश के महोबा जनपद की नारका, सहारनपुर की कुम्हराहेड़ा, सुल्तानपुर की रसूलपुर बलदारई और रामपुर की परम हेल्थ वेलनेस सेंटर का चयन हुआ है। फतेहपुरा हेल्थ वेलनेस सेंटर के सीएचओ योगेश शर्मा ने बताया कि हेल्थ वेलनेस सेंटर का चयन होना गौरव की बात है। 11 जुलाई को भारत सरकार की चार सदस्यीय टीम ने चार घंटे तक सर्वे किया था। इस सेंटर पर रोजाना 30 से 35 के बीच मरीज उपचार के लिए आते हैं।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पूर्व में कराए गए सर्वे में पूरे कानपुर मंडल में तथा जनपद भर में एकमात्र फतेहपुरा केंद्र अपनी सुविधाओं, कार्य प्रणाली, साफ-सफाई व अन्य एक्टिविटी के चलते हर बिंदु पर सफल रहा है।