संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 12 Oct 2023 12:01 AM IST

बकेवर। क्षेत्र के व्यासपुरा गांव निवासी युवक को दक्षिणी दिल्ली इलाके में उसके भांजे ने पत्थर से कुचलकर घायल कर दिया। उपचार के दूसरे दिन युवक की मौत हुई। मृतक युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजन बदहवास हो गए।

व्यासपुरा निवासी नीरज ने बताया कि उसका भाई पंकज अपने छोटे भाई विमल के साथ दिल्ली के मालवीय नगर में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। सात अक्तूबर को कंपनी से छुट्टी होने पर पंकज को उसके दूर के रिश्ते का भांजा विपिन उसे लेकर दिल्ली के सतपुला पार्क गया। जहां पंकज और विपिन के अलावा विपिन के दोस्त टिल्लू व छोटू के साथ शराब पी गई। इसके बाद विपिन ने पंकज के ऊपर हमला बोल दिया।

उसकी छाती पर ईंट पत्थर का प्रहार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। इसके बाद उसके कमरे में लेकर पहुंचा और विमल को बताया कि पंकज का कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। विमल ने पंकज को अस्पताल में भर्ती किया। जहां दूसरे दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले पर डीसीपी दिल्ली साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक का शव मंगलवार को जब गांव आया तो स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *