संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 21 Aug 2023 12:32 AM IST
इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाध्यापक को गड़बड़ियों के मामले में निलंबित कर दिया गया है। इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी भरथना को सौंपी गई है। बताया गया है कि चकरनगर ब्लॉक के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोहानी में तैनात प्रधानाध्यापक ज्योतिराव को बीएसए ने गड़बड़ियों के चलते निलंबित कर दिया है।
ग्राम गोहानी के प्राथमिक विद्यालय में मिडडे मील में छात्र संख्या में गड़बड़ी, सहज किट बच्चों को उपलब्ध नहीं कराने तथा पाठ्य पुस्तकों के वितरण में लापरवाही सामने आने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की गई है। बीते दिनों अधिकारियों के निरीक्षण में घालमेल मिलने पर बीएसए डॉ. राजेश कुमार ने प्रधानाध्यापक ज्योतिराव को निलंबित किया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची है। जांच खंड शिक्षा अधिकारी भरथना सर्वेश कुमार सिंह को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि इस विद्यालय में अनियमितता मिलने के बाद अब बीएसए सभी विद्यालयों में मिडडे मील के साथ ही छात्रों की संख्या की जांच कराने वाले हैं।