संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 20 Aug 2023 12:20 AM IST

इटावा। महेवा ब्लाक के मुकुटपुर गांव में डेंगू, मलेरिया और वायरल पैर पसारे हुए है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। शनिवार को सपा विधायक ने गांव का दौरा किया। हालात देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकरी कैंप में पैरासीटामोल की गोलियां बांटकर खानापूरी कर रहे हैं।

मुकुटपुर गांव लगभग एक माह पहले लोग बुखार की चपेट में आना शुरू हुए थे। देखते ही देखते घर-घर बीमारी फैल गई। इसे लेकर पांच अगस्त और छह अगस्त को अमर उजाला की ओर से पड़ताल की गई थी। इसमें करीब तीन सौ लोग बीमार मिले थे। दूसरे दिन करीब 25 लोगों की निजी लैबों में हुई जांच में डेंगू के चपेट में होने की पुष्टि हुई थी। इस पर विभाग की ओर से कैंप तो लगाया गया, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिल सकी।

शनिवार को भरथना से सपा विधायक राघवेंद्र गौतम गांव का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने घरों में जाकर लोगों से जानकारी ली। घर-घर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमार देखकर उन्होंने सीएमओ से फोन पर बात की। कहा कि विभाग किस चीज का इंतजार कर रहा है। लोग घर-घर बीमार है। निजी डॉक्टर और लैबें डेंगू की पुष्टि कर रही हैं और आपके डॉक्टर शिविर लगाकर सिर्फ खानापूरी कर रहे हैं। पैरासीटामोल बांटकर चले जा रहे हैं। उन्होंने सीएमओ से खुद दौरा करके हालात देखने के लिए कहा। विधायक ने ग्रामीणों के हालचाल लेने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराने आश्वासन दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *