फोटो 32 बस अड्डे पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम व एसएसपी। संवाद
फोटो 33: बस में चढ़ने को लेकर जद्दोजहद करते यात्री। संवाद
फोटो 34: बस में भीड़ अधिक होने पर खिड़की से घुसता यात्री। संवाद
फोटो 35: रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़। संवाद
रक्षाबंधन पर भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसें पर्याप्त न होने से यात्रियों को घंटों करना पड़ा इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में यात्रा की मुफ्त सुविधा ने महिला यात्रियों को खूब छकाया। भीड़ को देखते हुए डिपो के पास बसों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से महिलाओं को अपने गंतव्य के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। रोडवेज बस अड्डे पर भीड़ का यह आलम रहा कि बस के पहुंचते ही वह मिनटों में खचाखच भर जाती। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
दूसरे रूट की बस न मिलने की वजह से महिला यात्रियों को करीब आधे घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा। बस अड्डे पर दोपहर तक आलम यह रहा कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा रही। इस वजह से बस रुकने से पहले ही यात्री बस के पीछे दौड़ते देखे गए। सुबह से लेकर शाम ढलने तक सबसे ज्यादा भीड़ फर्रुखाबाद जाने वाले यात्रियों की रहीं।
इस रूट पर बेवर, किशनी, कुसमरा, फतेहगढ़ होते हुए फर्रुखाबाद जाती है। फर्रुखाबाद जाने के लिए ट्रेन रूट न होने की वजह से यातायात के नाम पर बस ही सबसे आसान और सुगम सड़क मार्ग ही है। यही वजह रही कि दिल्ली की बसों को भी कम सवारी मिलने की वजह से फर्रुखाबाद के लिए डायवर्ट करना पड़ा। फर्रुखाबाद मार्ग के अलावा कानपुर और मैनपुरी जाने वाले यात्रियों की संख्या भी ज्यादा रही।
आरएम पीआर पांडे ने बताया कि पहले दिन करीब 75 से 80 प्रतिशत महिलाओं ने सफर किया। जिन स्थानों के यात्री ज्यादा रहे उन स्थानों पर अन्य मार्गों की बसें भेजी गईं। इस दौरान महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की संख्या काफी कम देखने को मिली। आरएम ने एआरएम डीएम सक्सेना के साथ बसों के अंदर निरीक्षण किया। कुर्सियों पर काफी देर से बैठी महिला यात्रियों से पूछताछ कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया। जिलाधिकारी अवनीश राय व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बस अड़्डा व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में रही भीड़
रेलवे स्टेशन पर सुबह कानपुर से टूंडला जाने वाली ईएमयू में काफी भीड़ देखने को मिली। जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकते ही बड़ी संख्या में यात्री उतरे। इनमें महिला यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रही। फुट ओवरब्रिज का प्लास्टर गिरने की वजह से बंद किए जाने से यात्रियों ने समय बचाने के लिए लाइनपार पर प्लेटफार्म नंबर एक पर लाइन पार कर आना पड़ा। या फिर नए फुट ओवरब्रिज से आना- जाना पड़ा। इसके बाद दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में भी भीड़ देखने को मिली। सुबह नई दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस में भले भीड़ कम रही हो, लेकिन दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस में भीड़ ज्यादा रही।