इटावा। नवंबर माह में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। भले ही डेंगू के केस कम हो गए हों, पर डेंगू संक्रमित व लक्षण वाले मरीज अभी भी जांच के दौरान निकल रहे हैं। सैफई मेडिकल कॉलेज से आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में महिला कर्मचारी समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।
जिले में ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू के मच्छरों के डंक मारने का सिलसिला बरकरार है। चिकित्सकों का कहना है कि 10 दिसंबर के बाद डेंगू के केसों में कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, सैफई मेडिकल कॉलेज से आई एलाइजा जांच रिपोर्ट में एक महिला समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें डेंगू संक्रमित धीरेश कुमारी मेडिकल कॉलेज की कर्मचारी (वार्ड गर्ल) बताई जाती हैं, जबकि महेवा के सत्तेश कुमार भी डेंगू संक्रमित मिले हैं।
तीन अगस्त से लेकर 28 नवंबर तक 541 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1130 मरीज आए। मंगलवार को जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में 18 मरीजों ने डेंगू की जांच कराई, इनमें आठ मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले। इनमें निजामपुर की वैजयंती, जरी खेड़ा की पूजा, आजाद नगर की आशना, जैनपुर नागर के सचिन, पुरा रैवाड़ी की हीरा देवी आदि शामिल हैं। मंगलवार के जिला अस्पताल के आपदा वार्ड के संक्रामक वार्ड में डेंगू के लक्षण वाले चार मरीज भर्ती थे। जबकि बुखार के चार मरीज भर्ती हैं।