संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 06 Aug 2023 11:45 PM IST
इटावा। कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मोपेड और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं जिला अस्पताल से दोनों घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां बाइक सवार की मौत हो गई।
रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बकेवर थाना क्षेत्र के महेवा बस्ती गांव निवासी भुवनेश कुमार कठेरिया (45) पुत्र राम सनोज अपनी मोपेड लेकर महेवा हाईवे पर पंप से पेट्रोल भरवाकर निकल रहे थे। तभी इटावा की ओर से आ रहे बाइक सवार चालक सज्जन सिंह (35) पुत्र रूप सिंह दयानगर बीसलपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया मोपेड से टकरा गए जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दोनों को रेफर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उसी दौरान बाइक सवार सज्जन सिंह की मौत हो गई।