फोटो 32::::यातायात माह के शुभांरभ अवसर पर जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते एसएसपी संजय कुमार वर्मा। संवाद
यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई
क्रासर
– एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को यातायात माह का शुभारंभ किया गया। एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
प्रत्येक वर्ष की भांति नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसके तहत बुधवार को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। एसएसपी ने बताया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही है। इसको रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें।
दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बेल्ट लगाकर वाहन वाहन चलाएं। वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें और वाहन संबंधी सभी पेपर रखें। टेंपो चालक ओवर लोड सवारियां न भरें। वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलाए साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है।
ट्रैफिक संबंधी नियम और लोगों को यातायात संबंधी जानकारियां देने के लिए यातायात माह नवंबर 2023 जागरूकता रैली का शुभारंभ फीटा काटकर किया गया। लोगों को यातायात संबंधी जानकारी और जागरूकता देने के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली पुलिस लाइन इटावा से रवाना होकर, नौरंगाबाद चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, नुमाइश चौराहा से वापस पुलिस लाइन इटावा में समाप्त की गई। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।