संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 05 Aug 2023 11:47 PM IST
बकेवर। निबाड़ीकला गांव में युवक की मौत फंदा लगाकर लटकने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। युवक के परिजन उसकी हत्या की आशंका जता रहे थे।
शुक्रवार सुबह बकेवर थाना क्षेत्र के निबाड़ीकला गांव के शिवानन्द (20) पुत्र संत कुमार का शव घर से करीब सौ कदम की दूरी पर एक व्यक्ति के टीनशेड के नीचे बिजली की केबल से गले में फंदे से संदिग्ध हालात में लटका हुआ मिला था। पुलिस उक्त युवक के आत्महत्या की संभावना जता रही थी वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक की मौत फंदे से लटकने के कारण हुई है।