सैफई। वैदपुरा थाना क्षेत्र के बर्रा गांव एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर चारपाई के पास पड़ा मिला। मृतक की मां ने अपनी पुत्रवधू पर बेटे से झगड़ा करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बर्रा गांव निवासी संजय कुमार (25) पुत्र राजवीर सिंह का शव घर के अंदर गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई के पास पड़ा देख घर में खलबली मच गई। मृतक की मां मीना देवी ने अपनी बहू पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि तीन दिन से लगातार बेटे संजय को उसकी पत्नी लाली कुमारी मायके जाने को लेकर झगड़ा कर रही थी। बेटे का कहना था कि दो-तीन दिन में रुपये मिल जायेंगे तब चलेंगे।

बुधवार शाम बेटे से बहू ने मारपीट भी की थी। उसके बाद वह कमरे में चला गया। आरोप लगाया कि पीछे से उसकी पत्नी भी अंदर चली गई और रात में बेटे की गला घोट कर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह चार बजे जब बर्तन गिरने की आवाज आई तो अपनी बेटी शिबू के साथ अंदर गईं तो देखा कि बहू के हाथ में लोहे का हंसिया था। इसके बाद आसपास के लोगों को आवाज लगाई और वह घर के अंदर आए तो देखा की कमरे के अंदर चारपाई के पास मृत अवस्था में उसका बेटा पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि मृतक की मां कहने के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल थाने में कोई लिखित में तहरीर नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।

घर की जिम्मेदारी संभाले था संजय

संजय मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा था। एक साल पहले बनारस में लाली कुमारी के साथ शादी की थी। वहां से अपनी पत्नी को लेकर वह गांव आया और तब से यहां गांव में ही अपनी मां और बहन के साथ रहता था। पिता की दो साल बीमारी के चलते मौत हो चुकी थी। मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *