संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 17 Aug 2023 12:58 AM IST

उदी। तीन दिन से ऑटो सहित लापता युवक का शव चंबल नदी के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। युवक की हत्या कर हाथ बांधकर शव को झाड़ियों में फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। बाद में परिजनों ने शव को छीनकर उसे उदी चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। परिवार के लोग हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद परिजनों को एसपी सिटी के समझाने के बाद पुलिस को शव सौंपा।

बढ़पुरा क्षेत्र के रमी का वर गांव निवासी रामकुमार ने बताया कि उनका पुत्र अनमोल सिंह (21) सोमवार खाना खाकर अपना ऑटो लेकर चलाने निकल गया था। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी देर रात तक तलाश की लेकिन पता नहीं चल सका, मंगलवार को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार को कुछ लोग बीहड़ में ककोरा तोड़ने गए तो उन्होंने शव को देखा। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बेचन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। इधर गुस्साए परिजनों ने युवक के शव को पुलिस से छीनकर इटावा-ग्वालियर मार्ग स्थित उदी मोड़ चौराहा बढ़पुरा ब्लॉक के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे जाम लगा रहा।

परिजनों की मांग थी कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विमल भदौरिया और एसपी सिटी कपिल देव ने परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ने बताया घर से तीन दिन से लापता युवक का शव चंबल नदी के किनारे झाड़ियों में बरामद किया गया है। मृतक के गले व हाथ में गमछा बंधा हुआ था। जहां शव बरामद हुआ, प्रथम दृष्टया लग रहा कि कोई जान पहचान का व्यक्ति वहां बुलाकर ले गया है। मामला इरादतन हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। इसमें काफी कुछ साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं। एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीमें छानबीन में जुटी हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *