सैफई। मैनपुरी रोड पर बाबूजी भट्ठा के पास मजरा पुठिया निवासी एक युवक का शव ट्रक के नीचे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शनिवार को युवक की हत्या कर ट्रक के नीचे डालने का आरोप लगाकर हंगामा किया। इस पर पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी और उसके छह अन्य साथियों के खिलाफ हत्या कर शव फेंकने का मुकदमा दर्ज किया है।

वैदपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम पुठिया निवासी रामू यादव (31) शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अपनी बाइक से इटावा गया था। रात करीब साढ़े सात बजे उसका शव थाना क्षेत्र के इटावा मैनपुरी हाईवे पर दर्शन सिंह यादव के भट्टे के पास एक खड़े ट्रक के नीचे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखाया। सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने हत्या कर हादसा दिखाने के लिए शव को फेंकने का आरोप लगाया।

पुलिस के रात में मुकदमा दर्ज न करने पर शनिवार सुबह फिर परिजन पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पहली पत्नी पर हत्या करके शव फेंकवाने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर एसपी देहात सतपाल सिंह, सीओ नागेंद्र चौबे व वैदपुरा और सैफई थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। परिजनों की तहरीर पर मृतक की पहली पत्नी नारायणी देवी, सुनील निवासी नगला गुलाल थाना सैफई, गुरदीप, बॉबी निवासी नगला अतिवल गांव एरवाकटरा औरैया व दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई हैं। तीन डॉक्टरों की टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए हैं।

एक सप्ताह पहले पहली पत्नी की शिकायत पर हुई थी मृतक पर कार्रवाई:::::

जानकारी के अनुसार मृतक की पहली पत्नी से पिछले काफी समय से संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। पिछले एक सप्ताह पहले पत्नी की शिकायत पर मृतक रामू को थाना सैफई पुलिस ने गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। घटना के आधा घंटा पहले नगला गुलाल थाना सैफई निवासी एक व्यक्ति ने मृतक रामू को फोन पर शाम सात बजे तक देख लेने की धमकी दी थी।

मृतक के भाई श्यामू ने पुलिस से कहा कि खड़े ट्रक में पीछे से किसी की टक्कर होती है तो उसके शरीर पर कई चोटें आती हैं। उसके भाई के शरीर पर कोई चोट नहीं है। उसके एक हाथ में चोट व दोनों पैर टूटे हुए हैं। घटनास्थल पर उसकी बाइक भी नहीं मिली। इससे स्पष्ट है कि हत्या करके शव यहां पर फेंका गया है। मृतक के परिजनों ने घटनास्थल से लेकर थाना वैदपुरा व काठिहार पेट्रोल पंप के पास तक इटावा मैनपुरी मार्ग के दोनों तरफ को तलाश, लेकिन बाइक कहीं पड़ी नहीं मिली है। पुलिस व परिजनों को रात में कहीं पर बाइक बरामद नहीं हुई है। आरोपी कहीं रात के अंधेरे में सड़क के किनारे बाइक को फेंक कर फरार न हो जाए इसके लिए पूरी रात परिजन घटनास्थल पर डटे रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *