जसवंतनगर। युवक ने बलरई थाना क्षेत्र से निकली भोगनीपुर गंग नहर में कूदकर जान दे दी। युवक का शव 15 घंटे बाद शनिवार सुबह 10 बजे कुड़ाखर पुल से एक किलोमीटर आगे बिहारीपुरा गांव के सामने नहर में उतराता मिला। पिता के अनुसार, बेटा मानसिक रूप से कमजोर था। उसका उपचार कराया जा रहा था।
अमित कुमार (25) तीन दिन पहले रक्षा बंधन त्योहार के चलते अपने पैतृक गांव गढ़ी रामधन थाना बलरई गया था। शुक्रवार शाम सात बजे के आसपास उसने कुड़ाखर गांव के पास स्थित नहर पुल से छलांग लगा दी। सूचना पर ग्रामीणों के साथ परिजन पहुंच गए। काफी देर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
शनिवार सुबह सीओ अतुल प्रधान व थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने गोताखोरों की मदद से उसकी खोज कराई तो युवक के कूदने के करीब 15 घंटे बाद सुबह 10 बजे शव कुड़ाखर पुल से एक किलोमीटर आगे बिहारीपुरा गांव के सामने उतराता हुआ मिला।
परिजनों ने बताया कि अमित का घरवाले बराबर इलाज करवा रहे थे, लेकिन वह अपनी बीमारी से काफी परेशान रहता था। इसी के चलते उसने नहर में कूद कर आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता सुशील ने बताया कि बेटा मानसिक रूप से कमजोर था। घर पर बिना बताए निकल गया था।