जसवन्तनगर। क्षेत्र के भारद्वाजपुर गांव में एक युवक ने शनिवार रात अपने घर से 200 मीटर दूर शहतूत के पेड़ पर दुपट्टे से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भारद्वाजपुर गांव निवासी बेचेलाल प्रजापति का पुत्र दीपक कुमार प्रजापति (22) शनिवार रात में लगभग एक बजे तक अपने भाइयों के साथ बातचीत करता रहा। उसके बाद किस समय वह घर से निकला परिजनों को पता नहीं चल सका और उसने घर से 200 मीटर दूर शहतूत के पेड़ पर दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह जब मृतक का छोटा भाई सुमित गोबर डालने के लिए खेतों पर स्थित ट्यूबवेल पर गया तो उसने देखा कि शहतूत के पेड़ पर उसका बड़ा भाई दीपक का शव लटका है। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी, यह खबर पूरे गांव में फैली तो गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक नोएडा में एक कंपनी में काम करता था। दीपक की कुछ दिनों पहले ही शादी तय की गई थी और वह पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए। सूचना पर घटना स्थल पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने फोरेंसिस टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के भिजवाया।