संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 07 Aug 2023 11:29 PM IST
इटावा। बकेवर क्षेत्र के नगरिया बुजुर्ग गांव में एक युवक ने ग्रह क्लेश के चलते फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान के पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।
उक्त गांव निवासी अंकुज (22) पुत्र लाल बहादुर दोहरे मजदूरी करता था। ग्रामीणों के मुताबिक वह शराब का लती था इसके चलते आए दिन परिवारीजनों के बीच अक्सर कहासुनी होती थी। इसी बीच उसने रविवार रात मकान के कमरे में छत वाले पंखे के कुंडे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ग्राम प्रधान के पति दीपक कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।