संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 14 Aug 2023 12:41 AM IST
इकदिल। थाना क्षेत्र के कोठी चांदनुपर गांव में युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय कोई भी परिजन घर पर नहीं था। करीब तीन माह बाद युवती की बरात आनी थी। परिजन फंदा लगाने की वजह नहीं बता सके। युवती के पास मिले मोबाइल के जरिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कोठी चांदनपुर गांव के रहने वाले संत कुमार की बड़ी बेटी ईशा (19) घर का काम कर रही थी। उसकी मां श्याम तारा चारा काटने खेत पर गई थी। पिता भी घर के बाहर थे, छोटी बहन व भाई बगल में बने चाचा के घर गए थे। तभी मौका पाकर ईशा ने घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पंखा के कुंडा में दुपट्टा बांधकर फंदा लगाकर जान देदी। युवती का भाई प्रियांशु जब घर पहुंचा तो उसने ऊपर छत पर जाकर खिड़की से देखा कि बहन कमरे में फंदे पर लटक रही थी और अंदर से गेट बंद है।
प्रियांशु की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर गए। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवती की छोटी बहन पलक ने बताया कि घर पर कोई नहीं था तभी मौका पाकर दीदी ने फंदा लगा लिया। ईशा की शादी तय हो चुकी थी थी। थाना चौबिया क्षेत्र के एक गांव से सात दिसंबर को बरात आनी थी। एसओ दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। युवती के पास एक मोबाइल मिला है। उसे कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।